logo

मनीगाछी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, खबर- मनीगाछी थाना क्षेत्र से,जमील कमर की रिपोर्ट: आ

मनीगाछी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,

खबर- मनीगाछी थाना क्षेत्र से,जमील कमर की रिपोर्ट:
आज मनीगाछी थाना परिसर में सभी पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी जी और मनीगाछी प्रंखड सीओ की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया है। साथ ही थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी जी ने सभी डीजे भाड़े पर देने बाले को निर्देश दिया है। किसी भी तरह की आपत्तिजनक गाना या किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचने वाला कोई डायलॉग बजाते पकड़ा जाता हैं।तो उस डीजे बाले पर कार्रवाई और प्राथमिक दर्ज की जाएगी। साथ ही थाना अध्यक्ष ने सभी चौकीदार को भी अपने -अपने क्षेत्र में सभी सरस्वती पूजा का जहां -जहां आयोजन किया जा रहा है उन पर कड़ी नजर रखने का सख्त निर्देश भी दिया है। थाना अध्यक्ष ने सभी सरस्वती पूजा आयोजन करता को बिना लाइसेंस लिए सरस्वती पूजा मनाने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही थाना अध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में कहा है कि सभी शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती नहीं जाएगी और ना ही लापरवाही बर्दाश्त किया जाएगा। शांति समिति की बैठक में सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, बरहमपुर पंचायत के पंचायत मुखिया, गणेश मंडल जी,चनौर पंचायत मुखिया,मदन जी,साथ ही नेहरा दक्षिणी पंचायत के सरपंच अहमद जी, बरहमपुर पंचायत समिति के पति रजनीश झा जी आदि लोग उपस्थित थे।,

1
14714 views